Breaking NewsRAJGARHमध्यप्रदेश

सीएम हेल्पलाइन पर खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना, ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने पर वेतन रोके, संविदा कर्मियों का वेतन समय पर जारी करने के निर्देश*

सड़क पर रहने वाले स्‍वानों की नसबंदी का कार्य प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश कलेक्टर

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों, शिकायतों के निवारण, ई-ऑफिस उपयोग, ई-केवायसी, समय सीमा की शिकायतों, सीएम हेल्‍पलाईन तथा शासकीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में विभागों को स्पष्ट व समयबद्ध कार्य करने हेतु निर्देश भी दिए गए।

बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन में जल संसाधन विभाग के कमजोर प्रदर्शन पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पिपलिया कलां, खिलचीपुर के श्री जमुना प्रसाद सेन की शिकायत लंबित रहने पर जल निगम विभाग को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अधिकारी द्वारा विवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने पर सचिव, ग्राम पंचायत भ्‍याना को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला योजना अधिकारी तथा अपीलिय अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर बॉटम 5 अधिकारियों पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जो कर्मचारी, विशेषकर सीएचओ, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे, उनका वेतन रोका जाए। संविदा कर्मियों का वेतन समय पर जारी हो, इसके लिए सभी डीडीओ को आवश्यक जानकारी समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को अपने रिक्त पदों की जानकारी क्लास-3 स्थापना कक्ष में तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में माइक्रो ड्रिप इरिगेशन को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कम्‍पनी पर एफआईआर की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में पेंशनरों की ई-केवायसी, समग्र ई- केवायसी तथा ई-ऑफिस में लंबित फाइलों के निस्तारण की समीक्षा की गई। साथ ही ई-ऑफिस के उपयोग में रुचि बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामलों को अगले 15 दिनों में प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। सभी विभागों को नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए। विशेषत खनिज, आत्मा, वन, सड़क सुरक्षा, अनुसूचित जनजाति विभाग आदि को अपनी समीक्षा व्यवस्थित रूप से करने हेतु कहा गया।

पंचायत निधियों का उपयोग कर श्मशान घाटों के सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। तहसीलदार सुठालिया को पीएमजीएसवाय योजना अंतर्गत शीघ्र भूमि चयन करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे झाड़ियों की सफाई तत्काल करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे मार्ग सुरक्षा एवं दृश्यता बेहतर हो सके। कलेक्टर ने सड़क पर रहने वाले स्‍वानों की नसबंदी का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश सभी पशु के लिए सर्जन और पशु चिकित्सक विभाग सुनिश्चित करेंगे एवं नगर पालिका द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस कार्य के लिए आवश्यक दवाओं और उपकरणों की पूरी सूची तैयार और उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने अंत में कहा कि विभागीय लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी और सभी विभाग अपने कार्य समयसीमा में पूर्ण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने अधिनस्‍थ सभी कर्मचारी जो दो पहिया वाहन का उपयोग करते हैं उन्‍हें हेल्‍मेट लगाना अनिवार्य करें। हेल्‍मेट नहीं लगाने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button