Breaking News

कलेक्टर डॉ मिश्रा के निर्देश पर ग्राम कहारपुरा में सुदूर सड़क स्वीकृत हेतु प्रस्ताव तैयार • निजी भूमि आने के कारण कहारपुरा गाँव कि सड़क में विलंब हुआ


राजगढ़
शुक्रवार को नरसिंहगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया गया था। नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम कहारपुरा ग्राम पंचायत चैनपुराकलां से
कहारपुरा तक सड़क निर्माण की मांग की गई है। कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा उक्त सड़क की वस्तुस्थिति ज्ञात करने हेतु तत्काल
अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया ।
प्रशासनिक एवं तकनीकी अमले के अधिकारियों द्वारा
शनिवार को ग्राम कहारपुरा पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की एवं स्थल निरीक्षण किया गया। उक्त सड़क को सुदूर सड़क अंतर्गत स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। तात्कालिक व्यवस्था के लिए सड़क के गढ़ढ़ों में मुरूम / ग्रवल फेलाकर ड़ालने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । बता दे कि उक्त सड़क में निजी भूमि आने के कारण व भूमि स्वामी द्वारा आपत्ति ली जाने के कारण सड़क कार्य विलंब हुआ है। निजी भूमि होने के कारण भूमि स्वामी को न्यायालय द्वारा स्थगन भी दिया गया है। ग्राम कहारपुरा से एन एच- 12 तक जाने हेतु दूसरा रास्ता जो शासकीय है ग्राम चारपुर से होकर एन एच- 12 तक जाता है उक्त रास्ते की दूरी 4.50 किलोमीटर है। उक्त शासकीय रास्ते का प्रस्ताव बनाकर सुदूर सड़क हेतु स्वीकृत करवाया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp