बिहार-झारखण्‍ड

102 कुचायकोट से अमरेंद्र पांडे ने बिहार विधानसभा में ली शपथ

पटना : 102 कुचायकोट विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने बिहार विधान सभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाई।

इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे और नए विधायक का स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी सदस्य और विधानसभा प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोगी रहे।

सूत्रों के अनुसार, पप्पू पांडे के शपथ ग्रहण में विलंब इसलिए हुआ क्योंकि उनके भतीजे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसी कारण वे शपथ लेने के लिए सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पहुंचे और विधि पूर्वक शपथ ग्रहण किया।

इस शपथ ग्रहण के साथ ही पप्पू पांडे ने अपने विधानसभा क्षेत्र कुचायकोट के लोगों की सेवा और विकास के लिए आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास, जनता की समस्याओं का समाधान और जनहित के मुद्दों को उठाना होगा।

Related Articles

Back to top button