उत्तराखंड
उत्तराखंड में ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया

देहरादून: उत्तराखंड में राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया अगले साल से ऑनलाइन हो जाएगी। सचिवालय में आयोजित बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की विसंगति को दूर करने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नए राशन कार्ड बनाते समय अधिकारियों को विकलांग, तलाकशुदा, परित्यकता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए हैं।
रेखा आर्या ने कहा कि राशन विक्रेताओं के भुगतान और बिलिंग प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मई महीने तक का लाभांश सभी जिलों में राशन वितरण कर्ताओं को दिया जा चुका है और अगले 3 महीने का लाभांश भी 2 से 3 दिन में उन्हें भेज दिया जाएगा।




