बिहार-झारखण्‍ड

संविधान दिवस पर गया में नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन लिया

गया : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर गया के चौक स्थित राजेंद्र टावर के समक्ष कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के प्रति अपने गौरव और सम्मान की भावना व्यक्त की।

इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि-सह-प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि
“भारतीय संविधान हमारा स्वाभिमान है और यह विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है।”

उन्होंने बताया कि यह संविधान न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे आदर्शों को स्थापित करता है तथा संघीय ढांचे को मजबूती प्रदान करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाता है। विविधता में एकता को सुरक्षित रखना भी इस संविधान की मूल भावना है।

प्रो. मिट्ठू ने आगे कहा कि भारतीय संविधान देश के 140 करोड़ लोगों को समानता, स्वतंत्रता, शोषण से मुक्ति, धर्म की स्वतंत्रता, सांस्कृतिक अधिकार तथा संवैधानिक उपचार जैसे मौलिक अधिकार प्रदान करता है।

संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान सभा के अध्यक्ष देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर, तथा प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button