उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जन मिलन कार्यक्रम में सुनी समस्याएं

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं, इसलिए जरूरतमंद परिवार ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन भेजें।
उन्होंने पीपलटाना और मकणों में दो-दो अलग-अलग सीसी रोड बनाने व 10-10 सोलर लाइट लगाने की घोषणा की। मंगचौड़ा गांव के लिए पेयजल व्यवस्था सुधार में 4 लाख, दो सड़क बनाने के लिए कुल 4.5 लाख और 21 सोलर लाइट की घोषणा की गई। बबूरखोला में भगवती मंदिर की छत के लिए 2 लाख रुपए और 10 सोलर लाइट, तथा मछलिया गांव में 10 सोलर लाइट मंजूर की गई। तुस्यारी के दो मंदिरों के निर्माण कार्य हेतु 3.5 लाख रुपए और राजकीय इंटर कॉलेज का रास्ता बनाने हेतु जिला पंचायत से 3 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
रेखा आर्या ने महिलाओं से डेयरी और पशुपालन में रोजगार की पहल के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने का आग्रह किया, ताकि सरकारी मदद उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने विद्यालयों में खेल मैदान निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता एवं आवश्यक दस्तावेज मिलने पर खेल विभाग से बेहतर खेल सुविधाएं दिलाने का आश्वासन भी दिया।




