घूमर महोत्सव 2025 में उमड़ी सांस्कृतिक भव्यता

जयपुर, 19 नवम्बर। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशानुसार बुधवार को घूमर महोत्सव 2025 आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में महोत्सव का लोक सांस्कृतिक गौरव, महिला शक्ति और राज्य की अमूल्य नृत्य विरासत को केंद्र में रखकर भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंच पर सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनसमूह को मतदाता जागरूकता तथा लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। सावित्री बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि घूमर नृत्य राज्य की शान है और इसमें राजस्थान की आत्मा बसती है। इस लोकनृत्य में राजस्थान की परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों की गहरी झलक मिलती है। घूमर केवल नृत्य नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही वह सांस्कृतिक विरासत है जिसमें नारी की सौम्यता, सृजनशीलता और लोकसौंदर्य की अनूठी अभिव्यक्ति दिखाई देती है। पारंपरिक परिधान, संगीत की लय और समूह में की जाने वाली प्रस्तुति मिलकर एक ऎसा सांस्कृतिक दृश्य रचती हैं जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के साथ राज्य की सांस्कृतिक गरिमा को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि यह नृत्य अंतरराष्ट्रीय मंचों तक अपनी पहचान बना चुका है तथा इसकी विरासत को वैश्विक स्तर पर यूनेस्को की सूची में दर्ज होना चाहिए।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि घूमर राजस्थान की सांस्कृतिक आत्मा का जीवंत नृत्य है, जो मंच पर राज्य के संस्कार, लोक सौंदर्य, परंपराओं और नारी की सृजनशक्ति को प्रकट करता है। जब महिलाएं घूमर की लहराती आभा में थिरकती हैं तो वातावरण लोकानुभूति, सौम्यता और उत्सवधर्मिता से भर उठता है।
उन्होंने कहा कि महिला शक्ति आज रोजगार, कौशल, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था के केंद्र में है तथा ऎसे आयोजनों से सांस्कृतिक संरक्षण के साथ पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान, स्थानीय कलाकारों को अवसर और महिलाओं को नए रोजगार मार्ग प्राप्त होते हैं। इससे अजमेर सांस्कृतिक पर्यटन के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सशक्त होकर उभर रहा है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती बृजलता हाडा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




