धान खरीदी महाभियान 2025
उपार्जन केन्द्र शिकारी केशली मे 11किसानों ने बेचा 416 क्विंटल धान।

बलौदाबाजार।
खरीफ विपणन वर्ष 2025 -26 मे समर्थन मूल्य मे धान खरीदी 15 नवम्बर से प्रदेश सहित जिले मे शुरू हो गया है। तहसील सुहेला अंतर्गत उपार्जन केन्द्र शिकारी केशली मे मंगलवार को 8 किसानों ने टोकन लिया था जिससे 416 क्विंटल धान लगभग 9 लाख 85 हजार रुपये का बेचे। उपार्जन केन्द्र मे किसानों की सुविधाओं का. भी विशेष ध्यान रखा गया है जिससे किसान आसानी से धान बेच रहे हैं।
उपार्जन केन्द्र शिकारी केशली मे धान बेचने आए ग्राम डिग्गी के कृषक चंदन प्रसाद अनंत ने राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से की जा रही धान खरीदी की खुलकर प्रशंसा की है। श्री अनंत ने कहा कि सरकार की यह पहल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अत्यंत प्रभावी है। समय पर समर्थन मूल्य, पारदर्शी व्यवस्था और किसानों के अनुकूल नीतियों से इस वर्ष किसानों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए भी आभार व्यक्त किया। केंद्रों में पेयजल, छाया, बैठने की सुव्यवस्था, एवं तौल की पारदर्शी प्रक्रिया जैसी सुविधाओं ने किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों का कहना है कि प्रशासनिक टीम लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुचारू बनाए रख रही है, जिससे धान बिक्री में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।
19 नवम्बर के लिये 431 समिति मे 1455 टोकन कटा है जिससे 64069 क्विंटल धान खरीदी होगी।



