Breaking News

ब्यावरा में सामुहिक दबिश के दौरान 10 आपराधिक प्रकरण एवं 04 खाली तलाशी कायम की गई

राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त ब्यावरा में सामुहिक दबिश की गई। सामुहिक दबिश के दौरान ग्राम कांसौर, डोबरा, मलावर, तलावली, मानकी, जानी, गिन्दोरहाट आदि क्षेत्र में मदिरा के अवैध निर्माण के अड्‌डो, अवैध मदिरा के धारण, विक्रय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क/च के अंतर्गत 10 आपराधिक प्रकरण कॉयम किए गए एवं 04 खाली तलाशी कायम की गई।

उक्त कार्यवाही में 2.16 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा, 2.88 बल्क लीटर देशी मदिर्श, 3.00 बल्क लीटर विदेशी मदिरा माल्ट एवं 0.18 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट और 58 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 90 किलोग्राम महुआ लाहान विधिवत् रूप से कब्जे आबकारी विभाग लिया गया। जप्त मदिरा एवं लाहान का अनुमानित मूल्य 20870 रूपये है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डी.के. भादे, आबकारी वृत्त ब्यावरा प्रभारी श्री दिपक राजपुत, आबकारी वृत्त खिलचीपुर प्रभारी श्री अंकित चौहान, आबकारी वृत्त सांरगपुर प्रभारी श्री सौरभ कनासे एवं परिविक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री अर्चना भवारें उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button