छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य

विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह संपन्न। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल।

 

 

बलौदाबाजार

स्तरीय सांसद खेल महोत्सव समारोह आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई ।

समारोह को सम्बोधित करए हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि खेल का मैदान ज़िंदगी के हर उतार चढ़ाव का सामना करना सिखाता है।संसद खेल महोत्सव की मदद से ग्रामीण अंचल में छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें मंच प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह पहला मौक़ा है जब किसी संसदीय क्षेत्र में इतनी संख्या में खिलाड़ी जुट रहे हैं।

सांसद श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत हार की चिंता किए बिना खेल भावना से खेलते रहना चाहिए। खेल कूद से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है ।खेल टीम स्पिरिट,अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया अर्थात स्वस्थ भारत की परिकल्पना को मज़बूती देने सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की।देश भर में इसके तहत आयोजन हो रहे हैं। युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देकर उनके बीच स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सम्मान एवं विभिन शासकीय पदों पर उनकी नियुक्तियों की बात भी बताई कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले सैकड़ों खिलासी आज सरकारी नौकरी में भी हैं।

उलेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 21 सितम्बर से लगभग 13 विधाओं में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुरुष एवं महिला वर्ग एवं 9 से 19 वर्ष एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए।इसमें खो-खो, कुश्ती, बालीबॉल, भारोत्तोलन,तैराकी, शरीर सौष्ठव, शतरंज, फुगड़ी, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रस्सा -कस्सी एवं रस्सी कूद खेल में प्रतियोगिता में विजेता पहले जिला और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता,पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े,जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,प्रतिभागी खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button