जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएं

राजगढ जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आयोजित जनसुनवाई में ग्राम बुडनपुर निवासी कमला बाई ने बताया कि आवेदिका को मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है। आवेदिका की फसल खराब होने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है। जिससे आवेदक को काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार सारंगपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ब्यावरा निवासी हीराबाई ने बताया कि आवेदिका की उम्र 60 वर्ष हो गई है, ऑखों से दिखाई भी कम दे रहा है। आवेदिका भरण पोषण करने एवं मजदूरी करने में असमर्थ है। कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम मोहनपुरा निवासी जडावबाई ने बताया कि प्रार्थी दोनों पैरों से विक्लांग है। साथ ही आवेदिका को वृद्ध पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर द्वारा सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ब्यावरा निवासी कांताबाई ने बताया कि आवेदिका के पास आवास नहीं है। आवेदिका को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार ब्यावरा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर 70 आवेदन प्राप्त हुए।




