उत्तर प्रदेश
अलीगढ़ रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने की घटना

लखनऊ : 16 नवम्बर 2025 को थाना बन्नादेवी को वरिष्ठ रेलखंड अभियंता से सूचना मिली कि अलीगढ़-महरावल रेलवे ट्रैक के पास एक छोटा सिलेंडर पड़ा हुआ है, जो पूरी तरह खाली था। इस सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लेकर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, कमलेश कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। फिलहाल, मौके पर स्थितियां शांत बताई गई हैं और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।




