पारिवारिक विवाद से परेशान युवक ने एसपी कार्यालय में खाया कीटनाशक पदार्थ—पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाकर बचाई युवक की जान

राजगढ़ शुक्रवार को फरियादी अरुण पिता सुरेश चन्द्र, निवासी ग्राम डाबड़ी, थाना खुजनेर, अपनी पारिवारिक समस्या से संबंधित शिकायत आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, राजगढ़ उपस्थित हुए। फरियादी द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया कि उनकी पत्नी, जो ग्राम बगड़िया खेड़ी, थाना मलावर क्षेत्र की निवासी है, को ससुराल पक्ष अपने साथ ले गया है तथा उन्हें पत्नी एवं बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। फरियादी ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष उन पर तलाक का दबाव बनाकर पत्नी का किसी नौकरी वाले व्यक्ति से विवाह कराने का प्रयास कर रहा है।
कार्यालय परिसर में फरियादी अरुण ने अपने साथ लाई गई कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपस्थित पुलिस बल द्वारा फरियादी को उल्टी करवाई गई एवं बिना किसी विलंब के पुलिस वाहन से उन्हें जिला अस्पताल, राजगढ़ भेजा गया, जहाँ वर्तमान में उनका उपचार जारी है।
घटना के संबंध में फरियादी के परिवारजन एवं संबंधित थाना को आवश्यक सूचना दे दी गई है। आवेदन में उल्लेखित तथ्यों एवं आरोपों के प्रकरण का विधिक परीक्षण कर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
फरियादी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पुलिस द्वारा तत्काल उपचार सुनिश्चित किया गया।
राजगढ़ पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, सहायता और संवेदनशील मामलों में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु प्रतिबद्ध है।


