यूट्यूब ला रहा नया फीचर, एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेंगे मनपसंद वीडियो

नई दिल्ली। यूट्यूब ने प्रीमियम प्लान में एक नया फीचर जोड़ा है। यह नया फीचर आपकी पसंद के वीडियो को एक क्यू यानी लाइन में उपलब्ध कराता है। साधारण शब्दों में कहें तो यह एक पर्सनलाइज्ड फीचर है। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि गूगल की तरफ से पर्सनलाइज्ड फीचर पर तेजी से काम किया जा रहा है। गूगल का कहना है कि यह फीचर कंटेंट सर्च को बेहतर बनाने में मदद करता है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपनी मौजूदा क्यू में पर्सनल वीडियो के सजेशन को आसानी से शामिल कर सकते हैं। ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि आपकी वॉचलिस्ट में आपकी पसंद के बाहर के वीडियो मौजूद होते हैं। हालांकि नया फीचर आपकी पुराने पसंद के आधार पर नई वॉचलिस्ट तैयार करेगा। जब आप क्यू में कोई नया वीडियो ऐड करेंगे, तो यूट्यूब आपकी पसंद के बाकी वीडियो का सजेशन देगा। अगर आपको सजेशन पसंद आता है, तो आप उसे अपनी क्यू में ऐड कर सकते हैं।
यूट्यूब के अपकमिंग फीचर
यूट्यूब ने मोबाइल डिवाइस पर फास्ट प्लेबैक स्पीड के लिए एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह टेस्टिंग सुविधा 7 अप्रैल तक मौजूद रहेगी। यह यूजर्स को 4एक्स तक प्लेबैक करने की सुविधा देगा। इससे वीडियो देखने के तरीके पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।यूट्यूब प्रीमियम की कई अन्य सुविधाओं की तरह यह दोनों अपडेट प्रयोगात्मक चरण में हैं। इनकी स्थायीता उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया और इनके लाभ पर निर्भर करेगी।
यूट्यूब का नोटिफिकेशन फीचर
गूगल की तरफ से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है, जो यूजर्स को बार-बार नोटिफिकेशन मिलने से परेशान न हो। मौजूदा वक्त में ऐसा कोई मैकेनिजम नहीं है, जिससे यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के नोटिफिकेशन को कम किया जा सके। यूजर्स सिंपली सब्सक्रिप्शन को हटा सकते हैं, तभी नोटिफिकेशन कम होंगे।