Breaking News

आई कार्ड वितरण एवं अगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक

भोपाल- दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को बांके बिहारी यादव समाज मध्य प्रदेश द्वारा आगामी 21 दिसंबर 2025 को युवक- यवती परिचय सम्मेलन, स्मारिका विमोचन, एवं प्रतिभा सम्मान, प्रबुद्ध वर्ग सम्मान, समाज के अधिवक्ता संघ का सम्मान,
सबसे बड़ी बात यह है कि समाज द्वारा उन महिलाओं के लिए है, जिनकी पति करोना से देवलोक गमन हो गए हैं। उनको बांके बिहारी यादव समाज द्वारा 5100 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की किया जायेगा।

बांके बिहारी यादव समाज के अध्यक्ष श्री गंगा सागर यादव ने बताया कि 5 अक्टूबर 2025 से लेकर, 30 नवंबर 2025 तक, 5 बैठकों के माध्यम से डाटा संग्रह संग्रह किया जाएगा। स्मारिका में संग्रह डाटा को प्रकाशित किया जाएगा।
श्री यादव ने बताया कि बांके बिहारी यादव समाज हर 3 साल पर स्मारिका का प्रकाशन करता है।
यह हमारी तीसरी स्मारिका समाज के लिए बहुत ही उपयोगी होगी।
क्रमबद्ध बैठक की शुरुआत 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर बाद 2:00 बजे अर्जुन नगर, मल्टी मंदिर की सभा हाल में, तुलसी टावर के सामने, लिंक रोड नंबर 2, शिवाजी नगर भोपाल में आहूत की गई है। जिसमें समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित कर कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला जाएगा। आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। श्री यादव ने सभी समाज बंधुओ को बैठक में शामिल होने की अपील की है। जिससे समाज की कार्यों में ज्यादा गति मिल सके और आयोजन पूर्ण रूप से सफल होने में सब का सहयोग प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button