Breaking News

पंद्रह माह पुराने भैंस चोरी मामले का छापीहेड़ा पुलिस ने किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी गई भैंसें एवं वाहन सहित शत-प्रतिशत मशरूका बरामद

राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में चोरी एवं नकबजनी के अपराधों के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजगढ़ अरविंद राठौर* के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक श्रीमती संगीता शर्मा* एवं उनकी टीम द्वारा 15 महीने पुराने चुनौतीपूर्ण भैंस चोरी प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से *चोरी गई तीनों भैंसें (कीमत लगभग ₹2,00,000/-)* एवं *अशोक लीलैंड का बड़ा दोस्त पिकअप वाहन* बरामद किया है।

🔹 *प्रकरण का विवरण :*

दिनांक 01.08.2024 को फरियादी रोशन पिता नारायणसिंह गुर्जर (उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कालाखेड़ा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी तीन भैंसें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं।
फरियादी ने बताया कि दिनांक 28.07.2024 को रात्रि में भैंसें अपनी बाड़ी में बांधकर घर चले गए थे, किन्तु अगली सुबह भैंसें गायब मिलीं।
प्रकरण में अपराध क्र. 160/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
🔹 *विवेचना एवं कार्रवाई :*
थाना छापीहेड़ा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं साइबर तकनीकी का प्रभावी उपयोग करते हुए आरोपियों की पतारसी की गई।
दिनांक 11.11.2025 को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा चोरी गया मशरूका *शत-प्रतिशत* बरामद किया।
🔹 *गिरफ्तार आरोपी :
1️⃣ संतोष पिता प्रहलाद सिंह (34 वर्ष), निवासी ग्राम करनपुरा, थाना सुंदरसी, जिला शाजापुर
2️⃣ ईश्वर पिता मांगीलाल (26 वर्ष), निवासी ग्राम बड़ोदिया इंदौर, थाना सुंदरसी, जिला शाजापुर
3️⃣ माखन पिता मोहनलाल (36 वर्ष), निवासी ग्राम गुराड़िया गुर्जर, थाना माकड़ौन, जिला उज्जैन

🔹 जप्त मशरूका :*
तीन भैंसें (कीमत लगभग ₹2,00,000/-)
एक अशोक लीलैंड “बड़ा दोस्त” पिकअप वाहन

थाना छापीहेड़ा पुलिस की यह प्रभावी एवं चुनौतीपूर्ण कार्रवाई जिले में चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रति राजगढ़ पुलिस की प्रतिबद्धता, सजगता एवं दक्षता को प्रदर्शित करती है। 🚓

Related Articles

Back to top button