अर्जुनी प्रगतिशील कृषक प्रेमचंद वर्मा के मातृ शोक कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा।
अर्जुनी। बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी में प्रेमचंद वर्मा की माता स्वर्गीय गोदावरी वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के लिये राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुँचे जिसमें काफी संखया में लोग मौजूद थे । मंत्री वर्मा ने उक्त दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर परिजनों से मुलाकात कर पूण्य आत्मा को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पण किया।
इस अवसर में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज राज प्रधान अर्जुनी राज हरिराम वर्मा ,डोमन वर्मा जिला पंचायत प्रतिनिधि , भोला वर्मा जनपद उपाध्यक्ष भाटापारा, जवाहरलाल वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता व प्राधिकृत अध्यक्ष समिति अर्जुनी , गजानंद वर्मा, प्रमोद जैन पूर्व सरपंच अर्जुनी डमरूधर वर्मा, गंगाप्रसाद यदु , विष्णु साहू उपसरपंच, रवि वर्मा अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल बलौदाबाजार सहित सामाजिक जन प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।





