Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य

पहली बार जिले के दो विभूतियां राज्य अलंकरण से सम्मानित। उप राष्टपति श्री सी पी राधाकृष्णन के हाथों हुए सम्मानित।

कृषक वामन टिकरिहा डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न एवं शशि गायकवाड़ गुरु घासीदास सम्मान से सम्मानित।

 

बलौदाबाजार-भाटापारा। पहली बार एक साथ दो लोगों को राज्य अलंकरण सम्मान मिलने से बलौदाबाजार- भाटापारा जिला गौरन्वित हुआ है। उप राष्ट्रपति श्री सी पी राधाकृष्णन ने राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में कृषक वामन टिकरिहा को वर्ष 2025 का डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार एवं शशि गायकवाड़ को गुरु घासीदास सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल
श्री रामेन डेका,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी क़े अनुसार विकासखंड पलारी क़े
ग्राम मुसुवाडीह निवासी कृषक वामन टिकरिहा को खेती में नवाचार और बहुआयामी दृष्टिकोण के लिए खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के तहत 2 लाख की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पलारी विकासखंड के ही ग्राम छड़िया निवासी शशि गायकवाड़ को सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु वर्ष 2025 का गुरु घासीदास सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के तहत 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि के लिये बधाई व शुभकामनायें दी है।

Related Articles

Back to top button