Breaking News
एलएडीसीएस के समस्त पदों हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर
राजगढ़
न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के पालन में एलएडीसीएस राजगढ़ कार्यालय में नवीन चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 03 पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति किया जाना है। एलएडीसीएस के समस्त पदों हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ में शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।
समा क्रं./090/1078/08/2025 ……..00…….