उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार की सौगात.. पराली के बदले मिलेगी गोबर की खाद!

लखनऊ :पराली जलाने की घटनाओं और उससे होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने एक नई और अनोखी योजना की शुरूआत की है.जिसके तहत सरकार किसानों को पराली के बदले गोबर की खाद उपलब्ध कराएगी जो वायु प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ किसानों की जमीनों के पोषक तत्वों को और भी बढ़ायेगी\

दरअसल, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक के दौरान पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पराली जलाने की घटनाओं पर जुरमाना लगाने से बेहतर पराली के बदले गोबर की खाद देने का ये विकल्प दिया जिससे किसानों को सरकार इसका फायदा भी दे सके और ऐसी घटनाओं को रोका भी जा सके

किसान अपने खेतों में पराली इकट्ठा करके गोशालाओं में देंगे -(जहां) इसका उपयोग बिछावन और आहार के रूप में किया जाएगा -बदले में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली गोबर खाद उपलब्ध कराई जाएगी -जिससे खेतों की उर्वरता बढ़ेगी और पैदावार में सुधार होगा -(बैठक में) गोशालाओं में “गो काष्ठ-मोक्ष दंडिका” के उत्पादन के लिए मशीनें CSR फंड से लगाने का निर्णय लिया गया है -“गो काष्ठ-मोक्ष दंडिका” गाय के गोबर से बनी एक प्रकार की लकड़ी होती है -जिसका उपयोग दाह संस्कार में पारंपरिक लकड़ी का एक विकल्प है

मंत्री धर्मपाल सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान,उन मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है..जिनका भूसा टेंडर लंबित या अधूरा है….फिलहाल, ये माना जा रहा है कि इस योजना से पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी…और किसानों को उच्च गुणवत्ता की खाद भी आसानी से मिल सकेग

Related Articles

Back to top button