गोल्डी शर्मा जांगिड बाहाण समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बने।
अखिल भारतीय जांगिड बाहाण समाज युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में नगर के युवा अभि शर्मा गोल्डी का मनोनयन किया।
गोल्डी शर्मा जांगिड बाहाण समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बने
भाटापारा::- अखिल भारतीय जांगिड बाहाण समाज युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में नगर के युवा अभि शर्मा गोल्डी का मनोनयन किया गया है,उनकी यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष भोला राम शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने की।
विदित हो कि नगर के लिंक रोड स्थित श्याम जी फेब्रिकेशन के संचालक राजेश शर्मा के पुत्र अभि शर्मा गोल्डी समाज सेवा में लगातार लगे रहते है और उनकी समाज के प्रति लगन और उनकी सेवा भाव को देखते हुए ।
प्रदेश के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं ने उन्हें प्रदेश में संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त कर महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है।गोल्डी शर्मा समाज सेवा के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है,
उनकी यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है।नव नियुक्त प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री गोल्डी शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए समाज के वरिष्ठजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है,गोल्डी ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है,उस पर वे खरा उतरने और युवाओं का सामाजिक संगठन मजबूत करने का भरपूर प्रयास करेंगे।
वही नगर के युवा होनहार समाज सेवी गोल्डी को उनकी सामाजिक नियुक्ति पर सामाजिक लोगो के अलावा उनके मित्र मंडली के दोस्तो आदित्य शर्मा, लाला शर्मा,आयुष गुप्ता,योग शर्मा,आकाश शर्मा,चेतन शर्मा,राहुल गुप्ता,सन्नी छाबड़ा,वरुण गुप्ता,प्रणव शर्मा,यश शर्मा,पीयूष मक्कड़,रोहित जैन,
सिद्धांत जाधव,भावेश मोहता इत्यादि दोस्तो शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी है।





