मंडावी गौटिया बेड़ा सम्मेलन : पुरखों की विरासत और परिवार की एकता को सहेजने की पहल।
मंडावी गौटिया बेड़ा सम्मेलन : पुरखों की विरासत और परिवार की एकता को सहेजने की पहल

बलौदाबाजार। भाटापारा जनपद अंतर्गत ग्राम टोपा में मंडावी परिवार का गौटिया बेड़ा बैठक किया गया। इस अवसर पर आसपास के 15 गांवों के मंडावी परिवार के सियान (परिवार प्रमुख) एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में परिवार की एकता, शिक्षा, संगठन, परंपरा और संस्कृति को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मंडावी परिवार के बुजुर्गों ने कहा कि पुरखों द्वारा स्थापित मूल्यों, परंपराओं और विरासत को सहेजना ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
मंडावी परिवार का विस्तार वर्तमान में लगभग 7 जिलों और 60 से 70 गांवों तक फैला हुआ है, और यह सम्मेलन परिवार के सदस्यों को पुनः जोड़ने एवं पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
परिवार के सदस्य रूपेश नागवंशी ने बताया कि हमारे पुरखों ने जो एकता, भाईचारे और संस्कृति की नींव रखी थी, उसी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह बैठक किया गया है। आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष फरवरी 2026 में एक वृहद मंडावी गौटिया बेड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 7 जिलों से लगभग 60 गांवों के परिवार शामिल होंगे। यह सम्मेलन मंडावी परिवार के संगठन, एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगा।
उक्त बैठक में ग्राम टोपा से मनहरन मंडावी, रमेश मंडावी, सदाराम मंडावी, रतन मंडावी, मधु मंडावी, ललित मंडावी, रामजी मंडावी, संतोष मंडावी, जय मंडावी,गणेश मंडावी (जूनवानी, बेमेतरा), गोठू मंडावी, किशोर मंडावी (मल्दी), रामप्रसाद मंडावी (परसाडीह), ओंकार मंडावी (भाटापारा), अंजोरी मंडावी, आजू मंडावी (बेंदरी) आदि लोग शामिल हुए।

