सीएमएचओ ने किया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर का औचक निरीक्षण
सीएमएचओ ने किया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर का औचक निरीक्षण
राजगढ़, खुजनेर और ब्यावरा में अनियमितता पर कार्रवाई
राजगढ़, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। शिविरों में व्यवस्थाओं की कमी पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने राजगढ़, खुजनेर और ब्यावरा अस्पतालों में पहुँचकर शिविरों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों को चेतावनी पत्र जारी करने के साथ-साथ ड्यूटी पर अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल के निरीक्षण के दौरान ब्यावरा अस्पताल में लगे शिविर के दौरान ड्यूटी डॉक्टर डॉ. आर.के. जैन मौके से अनुपस्थित पाए गए। इतना ही नहीं, मरीजों ने भी डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर शिकायत दर्ज की। उन्होंने इस लापरवाही पर तत्काल डॉ. जैन को ‘कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
*खुजनेर में अव्यवस्था पर संस्था प्रभारी तलब*
खुजनेर अस्पताल में आयोजित शिविर में भी उचित व्यवस्थाओं का अभाव दिखा। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक न पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल ने संस्था प्रभारी को तलब किया है और उनसे जवाब मांगा है।
*गर्भवती महिलाओं की सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल ने शिविर में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जाँच, उपचार और उन्हें उचित परामर्श देने के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समस्त स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के दूर-दराज इलाकों से गर्भवती महिलाएं बहुत परेशानी उठाकर आती हैं। ऐसे में उन्हें दी जाने वाली सेवाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। यदि आगे कोई भी कमी पाई गई तो संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने सभी को हाई रिस्क महिलाओं को उचित उपचार और अगली जाँच हेतु बुलाने का काम जिम्मेदारी से करने को कहा।
*नरसिंहगढ़ के दो मेडिकल स्टोर किए सील*
इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ. पटेल को नरसिंहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम गादिया में दीपक बाला एवं गीता मेडिकल स्टोर की आड़ में कुछ लोग अवैध क्लिनकली प्रैक्टिस करते हुए पाए गए। इन मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट भी नहीं मिला । प्रेक्टिस करने वालो के पास डिग्री, मेडिकल प्रेक्टिस करने का रजिस्ट्रेशन आदि डॉक्यूमेंट नहीं पाए गए इसलिए सीएमएचओ ने सीबीएमओ डॉ. आर.के. अहिरवार के साथ संयुक्त कार्रवाई कर क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

