धान खरीदी में पारदर्शिता और उपार्जन केंद्र में बेहतर सुविधा से बहुत खुश है मुढ़ीपार के किसान कुमार वर्मा, बेटे की शादी में करेंगे खर्च

बलौदाबाजार,1 दिसंबर 2025/ जिले के ग्राम मुढ़ीपार के किसान कुमार वर्मा ने उपार्जन केंद्र भरसेली में अपने 293 कट्टा धान की बिक्री की। धान खरीदी में पारदर्शिता व केन्द्र में बेहतर सुविधा से खुश किसान वर्मा धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग अपने लड़के की शादी में करेंगे।किसान वर्मा ने बताया कि 6 एकड़ खेत में धान की खेती करते हैं और इस वर्ष उन्हें ऑनलाइन टोकन की सुविधा मिली, जिसे उन्होंने मोबाइल के माध्यम से ही काटा लिया। वर्तमान में साय सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है, जिससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। वर्मा जी ने बताया कि धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वे अपने लड़के की शादी में करेंगे।
केंद्र की व्यवस्था से संतुष्ट किसान कुमार वर्मा ने कहा कि भरसेली उपार्जन केंद्र में समय पर बारदाना मिल रहा है, तौल की प्रक्रिया भी समय पर और एकदम पारदर्शी तरीके से हो रही है। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र में समाधान पेटी भी लगाई गई है, जिसमें किसान अपने सुझाव या समस्याएं लिखकर दे सकते हैं।
सरकारी प्रबंधों और सुव्यवस्थित खरीदी प्रक्रिया से प्रभावित होकर कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की किसान हितैषी पहल से खेतिहर परिवारों को वास्तविक लाभ मिल रहा है और खेती-किसानी और मजबूत हो रही है।



