बिहार-झारखण्‍ड

बेगूसराय:साहेबपुर कमाल में चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधन

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए की ओर से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के बलिया चमरिया मैदान में एनडीए प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार के समर्थन में विशाल जनसभा आयोजित की गई।

सभा में केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा गोपालगंज के सांसद जनार्दन सिंह ‘सिग्रीवाल’ मौजूद थे।

मंच से संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में केवल एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा,”हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

चिराग पासवान ने जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र का विकास तेज़ गति से हो सके। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button