बिहार-झारखण्‍ड

बेतिया में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बेतिया:बेतिया पुलिस लाइन परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का आयोजन पुलिस केंद्र, बेतिया में किया गया, जहाँ चंपारण क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दी गई।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button