Breaking News

अब जबलपुर की सड़कों पर दौड़ेगी करोड़ों की अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक ईवी, सिर्फ 4.4 सेकेंड में पकड़ती है 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार

भेड़ाघाट का गौरव:* स्वामी श्रीला प्रेम पारस बने मध्यप्रदेश के पहले मर्सिडीज़ मायबैक कार के स्वामी, देती है साइलेंट और स्मूद लग्जरी ड्राइव

ओशो की नगरी भेड़ाघाट एक बार फिर चर्चा में है। ओशो होम आश्रम के संस्थापक स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने मध्यप्रदेश की पहली मर्सिडीज़ मायबैक कार ख़रीदकर एक नया इतिहास रचा है। करोड़ों की कीमत वाली यह कार अब जबलपुर की सड़कों पर नजर आएगी। अनुयायियों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक कार नहीं, बल्कि स्वामी जी की जीवन-यात्रा, समर्पण और उपलब्धियों का प्रतीक है। साधारण जीवन से शुरू होकर भेड़ाघाट को आध्यात्मिक मानचित्र पर स्थापित करने करने का कार्य उन्होंने किया है। लोग मानते हैं कि स्वामी प्रेम पारस न केवल अध्यात्मिक पथ के साधक हैं, बल्कि आधुनिकता और परंपरा के संगम का जीवंत उदाहरण भी हैं।
*2025 में हुई लॉन्च*
स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने बताया कि मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 एक अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे 2025 में भारत में लॉन्च किया गया। यह मेबैक ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है और इसमें लक्जरी, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का शानदार संगम दिखता है। इसकी टॉप स्पीड 210 km/h है और यह 0 से 100 km/h की रफ्तार सिर्फ 4.4 सेकंड में पकड़ लेती है,
यानी यह एक परफॉर्मेंस कार भी है, जो साइलेंट और स्मूद लक्जरी ड्राइव भी देती है।

Related Articles

Back to top button