Breaking News
बच्चों को बाल श्रम एवं बाल भिक्षा वृत्ति नहीं कराने प्रदाय की गई जानकारी* ,
बच्चों को बाल श्रम एवं बाल भिक्षा वृत्ति नहीं कराने प्रदाय की गई जानकारी
,
घुमक्कड़ समुदाय द्वारा खिलचीपुर में सोमवार को लगाए गए डेरो में श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आउटरीच की गई।
इसके अंतर्गत उपस्थित समुदाय के लोगों की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों को बाल श्रम एवं बाल भिक्षा वृत्ति नहीं कराने तथा बाल श्रम अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई।