Breaking Newsकैरियरतकनीकीदुनियादेशमनोरंजनलाइफ स्टाइल

दुनियाभर के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा जिबली ट्रेंड

नई दिल्ली। ओपन एआई के चैट जीपीटी ने इंटरनेट पर एक नया तूफान खड़ा कर दिया था। इंटरनेट यूजर्स कंपनी की एक नई सुविधा स्टूडियो जिबली (जिबली इमेज) पर मोहित हो गए हैं। ओपन एआई के सर्वर पर इतना दवाब है कि कंपनी के सीईओ को खुद ट्वीट कर लोगों से गुजारिश करनी पड़ी। चैटजीपीटी के इमेज-जनरेशन टूल की दुनियाभर में जबरदस्त इस्तेमाल के बाद ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लिखा, क्या आप सब प्लीज इमेज बनाने में थोड़ी तसल्ली बरत सकते हैं? यह आपका दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की जरूरत है।

कैसे बनाएं जिबली इमेज?

चैट जीपीटी ऐप या वेबसाइट खोलें। नीचे दिए गए प्लस आइकन से अपनी फोटो अपलोड करें। लिखें, इसे जिबलीफाई करो या इस फोटो को स्टूडियो जिबली थीम में बदल दो। थोड़े इंतजार के बाद आपको मिलेगा खुश कर देने वाला जिबली स्टाइल इमेज। फ्री में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वालों के लिए ये सीमा अब तीन फोटो प्रतिदिन कर दी गई।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp