सिरपुर–बारनवापारा में पर्यटन को बढ़ावा देने रिसॉर्ट एवं होमस्टे संचालकों के साथ बैठक आयोजित
सिरपुर–बारनवापारा में पर्यटन को बढ़ावा देने रिसॉर्ट एवं होमस्टे संचालकों के साथ बैठक आयोजित
टूरिज्म से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर पर जोर।
बलौदाबाजार, 18 अक्टूबर 2025 / सिरपुर एवं बारनवापारा क्षेत्र में पर्यटन के विस्तार, प्रचार-प्रसार एवं समन्वित विकास हेतु वनमण्डलाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरपुर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण गणवीर धम्मशील की उपस्थिति में शुक्रवार को सभी रिसॉर्ट, लॉज एवं होमस्टे संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।सिरपुर और बारनवापारा क्षेत्र में इको-टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म , कल्चरल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म और वेलनेस टूरिज्म से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर और संभावनाएं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बारनावापारा अभयारण्य और सिरपुर क्षेत्र में सांस्कृतिक और प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार, पहुंच मार्गों के सुधार, सफारी के अवसरों का विस्तार, गाइड्स को ट्रेनिंग, सफारी वाहनों की उपलब्धता, वेबसाइट के सरलीकरण, ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के पुनः सुदृढ़ीकरण जैसे विषय प्रमुख रहे।सभी प्रतिभागियों ने विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में पर्यटन एवं इको-टूरिज्म को सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव एवं सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
वनमण्डलाधिकारी ने कहा कि सिरपुर एवं बारनवापारा क्षेत्र में पर्यटन,
विशेषकर इको-कल्चरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग और सिरपुर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण हरसंभव प्रयास करेगा। विभाग का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए, सिरपुर–बारनवापारा क्षेत्र को छत्तीसगढ़ का प्रमुख टूरिज्म गंतव्य के रूप में स्थापित करना है जिससे पर्यटक यहां की प्राकृतिक और ऐतिहासिक सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव कर सकें।उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन विकास तभी स्थायी होगा जब विभाग स्थानीय उद्यमी एवं समुदाय एक साथ मिलकर कार्य करें।
बैठक में अधीक्षक बारनवापारा अभयारण्य कृषानू चन्द्राकार, वन परिक्षेत्र अधिकारी गीतेश कुमार बंजारे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल वर्मा , प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय, अतुल तिवारी एवं सुश्री कविता ठाकुर सहित विभिन्न रोजॉर्ट एवं होम स्टे संचालक उपस्थित रहे।


