बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ सरकार की प्राथमिकता – राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल

राजगढ़
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल ने गुरुवार को राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मरीजों के लिए भगवान का रूप होते हैं, इसलिए उनका व्यवहार मधुर और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिले। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दवाइयों, जांच और उपचार में किसी भी तरह की देरी नहीं होना चाहिए। मरीजों की देखभाल में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि उनका भरोसा ही सबसे महत्वपूर्ण है।
बैठक के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी जानकारी ली और योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा ताकि इसका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता के लिए सुलभ और प्रभावी हों। समीक्षा के दौरान स्टाफ की कमी का मुद्दा भी सामने आया, जिस पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने आश्वासन दिया कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए पर्याप्त और प्रशिक्षित स्टाफ का होना बेहद जरूरी है। सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। सभी को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपना काम कर सकें।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आगामी 17 सितम्बर से शुरू हो रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बारे में बताया और स्वास्थ विभाग से इसके लिए व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए।
*नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के बीच पहुंचे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल**
जिला मुख्यालय स्थित नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को उस समय छात्राओं के चेहरे खिल गए, जब प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल अचानक उनकी क्लास में पहुंच गए। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने न सिर्फ कॉलेज में मिल रही सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, बल्कि उनसे नर्सिंग के पेशे से जुड़ी चुनौतियों और उनकी अपेक्षाओं को भी समझा।
इस दौरान उन्होंने छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नर्सिंग एक ऐसा पेशा है, जहां सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। आप सब आने वाले समय में लाखों लोगों की जीवनदाता बनेंगी।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने कहा कि हम उपलब्ध संसाधनों में भी अच्छे से अच्छा कार्य करने की पूरी कोशिश कर रहें हैं।
*दो हितग्राहियों को सहायता ओर 12 लोगों को किया पुरस्कृत*
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के तहत 6 लाख पचास हजार रुपए का कॉक्लियर इम्प्लांट की दो सर्जरी के लिए अनुमति पत्र बच्चों के माता पिता को प्रदान किए। साथ ही वहीं परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा, सीएचओ और नर्सिंग स्टॉफ को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी – कर्मचारीगण सहित पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद था।


