समस्तीपुर: कांग्रेस छोड़ सन्नी हजारी भाजपा में हुए शामिल

समस्तीपुर :समस्तीपुर लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा कर दी। सन्नी हजारी, बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के पुत्र हैं। वे समस्तीपुर जिले के हरपुर एलौथ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति, नेतृत्व और राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद के.पी. सिंह यादव,भाजपा मिथिलांचल चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष (उत्तर) नीलम सहनी,भाजपा जिलाध्यक्ष (दक्षिण) शशिधर झा,भाजपा जिला महासचिव सुनील कुमार गुप्ता,सहित अन्य कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
भाजपा नेताओं ने सन्नी हजारी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता और युवाओं के बीच पकड़ से पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी।