हम होंगे कामयाब अभियान से कामयाबी की राह पर जिले के युवा *युवाओं का समग्र कौशल विकास एवं करियर मार्गदर्शन हेतु अभिनव पहल
बलौदाबाज़ार, 11अक्टूबर 2025/ युवाओं के उत्साह, ऊर्जा और क्षमताओं का उपयुक्त मार्गदर्शन समय पर और उचित ढंग से देने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने क्षेत्र के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक नवाचारपूर्ण पहल “हम होंगे कामयाब”की शुरुआत की है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा इस अभियान के तहत चयनित 372 अभ्यर्थियों को रोज़गार प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए हैं। अब तक 1250 से अधिक युवाओं का पंजीकरण किया जा चुका है।
अभियान को तीन चरणों काउंसलिंग,स्किलिंग और रोज़गार में विभाजित किया गया है ताकि प्रत्येक युवा को उसकी आवश्यकता और क्षमता के अनुरूप सहायता प्राप्त हो सके।
*काउंसलिंग और करियर मार्गदर्शन*-पहले चरण में युवाओं की सोच, रुचि और क्षमता के अनुसार व्यक्तिगत परामर्श दिया जाता है। इसके तहत विद्यालयों और महाविद्यालयों में नियमित रूप से वन-ऑन-वन सेशन, अभिभावक-शिक्षक बैठकें और अन्य विशेषताओं क़ा विश्लेषण किया जाता है। इसके अलावा रिज्यूमे लेखन, इंटरव्यू कौशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग सिखाने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।मेंटरशिप प्रोग्राम और करियर सूचना केंद्र की स्थापना भी की गई है, जिससे युवाओं को उचित और समयबद्ध मार्गदर्शन मिल सके।इसके साथ ही करियर गाइडबुक, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की भी सुविधा है जिससे युवा आवश्यक संसाधनों तक आसानी से पहुंच सकें।
*कौशल विकास एवं उन्नयन*-युवाओं की काउंसलिंग के बाद उनकी रुचि के अनुकूल कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।जिले में युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कौशल का विकास कर उन्हें सही दिशा दी जा रही है ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर रोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नई संभावनाएं सृजित कर सकें।
*रोज़गार और उद्यमिता में सहयोग*- आवश्यक कौशल प्राप्त होने के पश्चात युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवा सीधे नियोक्ताओं से मिलकर अवसर प्राप्त कर सकते हैं।प्रत्येक कॉलेज एवं प्रशिक्षण संस्था में प्लेसमेंट सेल स्थापित किए गए हैं, जो छात्रों को नौकरी खोजने, आवेदन करने और इंटरव्यू की तैयारी में सहायता करते हैं। इसके अलावा जिले के लिए एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है जो स्थानीय रोजगार अवसरों को संकलित करेगा।
क्रमांक/ 49