झूलते बिजली के तार बना जी का जंजाल , कभी भी अप्रिय घटना को न्यौता,
अर्जुनी में बिजली विभाग व सम्बंधित ठेकेदार की लापरवाही बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत

बलौदाबाजार(अर्जुनी) । बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायतअर्जुनी में बिजली विभाग के कर्मचारी व संबंधित ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। गांव के वार्ड नंबर 12 मातर चौक में उपभोक्ता अनिल यादव के घर के सामने बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा बेतरतीब लाइन कनेक्शन घर के सामने से अन्य बिजली पोल तक खिंचा गया है जो कि घर के सामने बहुत किनारे है।
जिससे परिवार वालो पर खतरा मंडरा रहा है ,अनिल यादव का कहना है कि जो बिजली तार कनेक्शन खिंचा गया है उससे मेरे बॉउंड्री दीवार से आसानी से हाथ पहुंच जाता है भविष्य में मुझे घर की मरम्मत करना है ।जिसमें मैं अपना दीवाल ऊपर तक ले जाऊंगा किन्तु इस असुविधा को देखते हुए वार्ड पंच सहित अर्जुनी के जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुंका हो लेकिन इस पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है । जिस पर मैने अर्जुनी विद्युत कार्यालय में भी शिकायत की किन्तु यंहा के अधिकारी का कहना है कि खम्भे का ठेकेदार अभी मौजूद नहीं है यह कह कर टाल मटोल कर दिया जाता है जबकि दूसरे वार्ड के गलियों में खम्भे के साथ तार बिजली तारों को लगाया जा है। इतना ही नही मातर चौक मिरगी मार्ग पर स्थित मितान राइस मिल के सामने भी तार लटक रहा है बिजली विभाग द्वारा ठेकेदार को यह नही बतलाया गया कि किन किन स्थान पर खम्भे लगाना है ।

जिससे बिना दूरी तय की तार खींच दिया गया जिससे राइसमिल में आने जाने वाली गाड़ियों का आवगमन बाधित हो रहा है। जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग व संबधित ठेकेदारो की कारगुजारी आम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वंही विभाग अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने में विफल साबित हो रहा है।