Breaking News
बीच रोड में हो गई थी व्यक्ति की कार खराब, यातायात पुलिसकर्मी ने कार को धक्का देकर की उसकी मदद कार को साइड में कर किया व्यवस्थित यातायात।
इंदौर – पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।
इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले आज दिनांक को हाइकोर्ट तिराहे के सामने बीच रोड पर एक कार खराब होकर बंद हो गई थी, ट्रैफिक रुक रहा था तो वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक आरक्षक 445 जगदीश, ने ये देखा कि गाड़ी बंद होने के कारण वाहन चालक को भी काफी परेशानी हो रही थी आरक्षक जगदीश द्वारा तत्काल वाहन चालक की मदद करते हुए धक्का देकर कार को एक तरफ किया गया ताकि यातायात में किसी तरह की बाधा ना आए।
वाहन चालक द्वारा भी त्वरित मदद करने पर पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया गया ।