Breaking News

संघ के द्वारा अभूतपुर परिवर्तन कई गांव में ग्राम विकास द्वारा किए गये अनोखे कार्य छापीहेड़ा के पास खजुरी गोकुल में संघ के स्वयंसेवक की प्रेरणा से गांव के 30 prtisat परिवार में बने गोबर गैस संयंत्र जिसे घरेलू रसोई बनाने में उपयोग किया जा रहा है

राजगढ़ जिले में हुआ संघ के द्वारा अभूतपुर परिवर्तन कई गांव में ग्राम विकास द्वारा किए गये अनोखे कार्य छापीहेड़ा के पास खजुरी गोकुल में संघ के स्वयंसेवक की प्रेरणा से गांव के 30 prtisat परिवार में बने गोबर गैस संयंत्र जिसे घरेलू रसोई
बनाने में उपयोग किया जा रहा है
2, इसी प्रकार छापीहेड़ा में काकरिया रोड बालाजी मंदिर एवं गायत्री मंदिर व पुरानी बावड़ी ऐसे प्राचीन धरोहरों का जीर्णोद्धार स्वयंसेवकों द्वारा किया गया
3 खुजनेर नगर के पास बबलदा ग्राम में मुक्तिधाम जिसमें अंतिम संस्कार के समय खड़े रहने की जगह तक नहीं सबको द्वारा मुक्ति धाम सुंदरीकरण किया आज वहां आकर्षण का केंद्र बना
4, इसी प्रकार संस्कृत गांव झिरी जहां स्वयंसेवकों द्वारा एक पहल की गई जिस के द्वारा गांव के सभी बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक अपनी बोलचाल की भाषा संस्कृत का उपयोग करते हैं एवं जल संरक्षण के लिए वाटर रिचार्ज जैसे उपक्रम किए गए
5, इसी प्रकार छापीहेड़ा के समीप भाट खेड़ा में समरसता की पहल की जा रही हे जिसमें गांव के सभी धार्मिक आयोजन में सभी समाज के लोग सामूहिक भोजन करते हे
6, धुआं खेड़ी गांव में बहुत सारे किसान जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहें हैं

Related Articles

Back to top button