Breaking News
विशाल नगर भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न हजारों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण
राजगढ़ नगर के नगर पालिका के समीप त्रिशूल मित्र मंडल के द्वारा पिछले 45 वर्षों से मां जगदंबा की नवरात्रि में स्थापना की जा रही है वहीं इस वर्ष त्रिशूल मित्र मंडल ग्रुप के 45 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल नगर भंडारे का आयोजन किया गया वही मां जगदंबा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई आज शारदीय पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर भंडारा का आयोजन कर मां जगदंबा की पूजा अर्चना की गई वही समिति के द्वारा मां जगदंबा की प्रतिमा का विसर्जन भंडारे के बाद किया जाएगा
भंडारे में हजारों की संख्या में माता के भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण नगर के झांकी समितियां एवं सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन की संभाली गई व्यवस्थाएं