*अस्पताल के प्रवेश द्वारों पर ही मुशीबतो का सामना,टूटे पाइप और गड्डों से हादसों को दे रहे निमंत्रण,क्या किसी गंभीर दुर्घटना के इंतजार में अस्पताल प्रबंधन
राजगढ़
शासन की मंशानुसार हर एक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके उसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे और लगातार उसके लिए प्रयास भी किए जा रहे है वहीं जिला अस्पताल में अभी करोड़ों रुपए की लागत से नया अस्पताल भवन का निर्माण होकर सुचारू रूप से शुरू भी हो गया है लेकिन यदि जमीनी हकीकत की बात की जाए तो सब बेमानी साबित होता दिखाई दे रहा है ऐसा हम नहीं कह रहे जिला अस्पताल के हालात खुद ब खुद अपनी स्थिति बयां करता दिखाई दे रहा है जो की अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों की उदासीनता और घोर लापरवाही को दर्शाता है l ऐसा ही बड़ा गंभीर मामला है जिला अस्पताल के प्रवेश द्वारों का जिला अस्पताल में प्रवेश करने के लिए तीन प्रवेश द्वार है लेकिन उन तीनो ही प्रवेश द्वारों की हालत इतनी खराब हो गई है की अस्पताल में प्रवेश करते समय ही बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि उन्ही रास्तों से अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों सहित प्रशानिक व पुलिस अधिकारी ओर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को भी इन्हीं प्रवेश द्वारों से अस्पताल में प्रवेश करना होता है लेकिन इस और किसी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जाता जो की विचारणीय प्रश्न है अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की क्या समय रहते यहां प्रवेश द्वारों को लेकर कोई कार्यवाही होगी या फिर किसी दुर्घटना का इंतजार होगा और फिर कार्यवाही होगी l
*प्रवेश द्वार – 1 ,,नया अस्पताल भवन*
यहां प्रवेश द्वारा गेट तो बनाया लेकिन गेट के ठीक सामने ही सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गए हे जिसकी वजह से परेशानियों से गुजरना पड़ता है l
*प्रवेश द्वार – 2,,पुराना अस्पताल का गेट*
प्रवेश द्वार पर नीचे जो पाइप लगे हुए हे जो की जंग खाकर खराब हो गए और टूट चुके हे कईयों बार इन टूटे पाइप की वजह से वाहन चालक गिर चुके हे l
*प्रवेश द्वार – 3,,ट्रामा सेंटर के सामने*
प्रवेश द्वार पर लगे पाइप टूट चुके और आसपास गड्डे जैसे हालात बन गए जो की बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता हे क्योंकि यहां ट्रामा सेंटर में मेटरनिटी वार्ड संचालित हो रहा है जहां सुबह से देर रात तक प्रसूति महिलाओं को लाने लेजाने एंबुलेंस की आवाजाही बनी रहती है l
*इनका कहना है -*
आपके द्वारा जो मामला संज्ञान में लाया गया है इसको लेकर हम वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे और जो भी उचित होगा उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे l
डॉक्टर नितिन पटेल
सिविल सर्जन राजगढ़