खिलचीपुर पुलिस को मिली सफलता चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद
रिपोर्टर लखन गुर्जर राजगढ़
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS)* के निर्देशन में जिले में चोरी के अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में *श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के.एल. बंजारे* तथा *अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री धर्मवीर सिंह नागर* के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी खिलचीपुर निरीक्षक उमा शंकर मुकाती के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी के मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
*गिरफ्तार आरोपीगण*:
1. लखन पिता कंवरलाल मोगिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी कालाजी की बड़ली
2. सतराम पिता भैरुलाल गुर्जर, उम्र 45 वर्ष, निवासी चांदपुरा
3. दुर्गेश पिता मदनलाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी सेदरा जागीर, थाना भोजपुर
4. विष्णु पिता कालू वर्मा, उम्र 18 वर्ष, निवासी सेदरा जागीर, थाना भोजपुर
5. ललित पिता गिरधारी वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेदरा जागीर, थाना भोजपुर
6. गोपाल पिता गोवर्धन वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी भोजपुर
आरोपियों को नाहरदा मंदिर के पास खिलचीपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरी की वारदातों में भी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनमें बरामदगी की कार्यवाही जारी है।
*बरामद मशरूका:*
1. अपराध क्रमांक 359/2025, धारा 305, 331(4) BNS — ₹50,000 नकद, 3 चांदी की पायजेब, 2 चांदी की अंगूठियां, 15 चांदी के सिक्के, कुल ₹70,000 मूल्य का माल
2. अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 305, 331(4) BNS — मोटर साइकिल के ऑटो पार्ट्स, कुल ₹30,000
3. अपराध क्रमांक 382/2025, धारा 305, 331(4) BNS — 13 डिब्बे तिल का तेल ₹26,000 तथा ₹3,500 नकद, कुल ₹29,500
4. अपराध क्रमांक 389/2025, धारा 305, 331(4) BNS — सोनी कंपनी की LED टीवी एवं गुटखा पाउच, कुल ₹14,000
💰 *कुल बरामद मशरूका मूल्य – ₹2,33,000/-*
*कार्रवाई:*
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस रिमांड प्राप्त कर शेष चोरी के माल की बरामदगी की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी।
*कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस स्टाफ:*
निरीक्षक उमा शंकर मुकाती (थाना प्रभारी, खिलचीपुर, सउनि पवन कुमार, प्रआर 490 जयसिंह मीणा, आर 846 राजीव गुर्जर, आर 345 कमल मीणा, आर 684 विशेष जाट, आर 1023 अशोक रहोरिया सायबर सेल टीम
*अन्य अपराधों में संलिप्तता:*
1. थाना खिलचीपुर अपराध क्रमांक 359/2025
2. थाना खिलचीपुर अपराध क्रमांक 367/2025
3. थाना खिलचीपुर अपराध क्रमांक 382/2025
4. थाना खिलचीपुर अपराध क्रमांक 389/2025
5. थाना भोजपुर अपराध क्रमांक 259/2025