उत्तर प्रदेश
नवरात्र के पावन पर्व पर वाराणसी के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

लखनऊ, 24 सितंबर 2025 :नवरात्र के पावन अवसर पर वाराणसी के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तजन माता रानी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही मंदिरों में जुटने लगे। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिरों में पर्याप्त इंतजाम किए हैं। वाराणसी में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई यहां नवरात्र में हर बार श्रद्धालुओं की भारी जन सैलाब उमड़ता है।