नेहरू डिग्री मैदान मे अहंकारी रावण का सपरिवार हुआ अंत, सत्य का असत्य पर लहराया परचम
नव चेतना दशहरा उतस्व समिति ने पेश की कौमी एकता की मिसाल
(अतीक खान बाबा)
शहडोल,दैनिक प्रदेश का गौरव– धनपुरी /बुढ़ार जिले की कोयलांचल नगरी बुढार के कॉलेज ग्राऊंड में भारतीय नव चेतना समिति द्वारा भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया … सर्वप्रथम … भगवान श्रीराम, माता सीता… लक्ष्मण व वीर हनुमान जी का आयोजन समिति के सदस्यों नें मुख्य अतिथि.. क्षेत्रीय विधायक जय सिंह मरावी के साथ पूजन अर्चन किया … जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये… इस मौके पर भक्ति गीतों पर युवा कलाकारों सहित नन्हें बच्चों नें झांकी व नृत्य के माध्यम से मनमोहन प्रस्तुतियां दी।
नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान में भारी उमड़ी जिसमे प्रमुख रूप से बुढ़ार धनपुरी, अरझुला, सरईकांपा, हाथीडोल, मौहार टोला, करकटी, राजेंद्र माइन्स, कॉलेज कालोनी, से भीड़ उमड़ी, जहाँ भगवान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। बच्चो द्वारा दिए जा रहे रंगा रंग कार्यक्रम से
जहाँ हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को अपनें कार्यक्रम से बांधे रखा,तय समयानुसार रात्रि 11 बजे रावण पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
*आकर्षक आतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया*
नेहरू डिग्री कॉलेज मैंदान मे पिछले 13वर्षो से असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजय दशमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान मे अहंकार और बुराई क़े प्रतीक रावण दहन से पूर्व भारती जन चेतना दशहरा उतस्व समिति द्वारा गगन चुम्बी आतिशबाजी और रंग बिरंगी फुलझड़ी ने बच्चो का मन मोह लिए, बच्चे टकटकी लगाए आसमान की तरफ देख कर फटाखो क़े फूटने का इंतजार करते दिखे, वही जय श्री राम क़े नारो से पूरा मैदान गूंजयमान हों उठा।
*जब वरिष्ठ समजसेवी पंडित अशोक चतुर्वेदी ने कहा तो दर्शाको ने लगाए जय श्रीराम क़े गगन भेदी नारे*
वरिष्ठ समाजसेवी व सब क़े सुख दुख मे हमेशा खड़े होने वाले पंडित अशोक चरतुर्वेदी जी ने कहा कि रावण हमारे समाज की बुराई है। आज हमारे बीच में उन्हीं रूप में रावण हैं जिन्हें हर वर्ष जलाना है। कहा कि श्रीराम ने कई परेशानी का सामना किया लेकिन एक आज्ञाकारी पुत्र के रूप में चलते गए। हमें अपने मन में करुणा, क्षमा, दया और सबसे प्रिय भावना रखनी है। विकसित भारत के संकल्प में कर्तव्य से अपना योगदान देना होगा।भगवान श्रीराम जगत क़े कल्याण क़े लिए आए और समस्त जीव क़े कल्याण क़े लिए आए,भगवान श्रीराम सिर्फ सनातन धर्म क़े लिए नहीं सामूचे मानव जाती क़े लिए एक आदर्श है, हम सब को आपसी मतभेद भूल कर भगवान श्री राम क़े बताए मार्गो पर चलने की जरूरत है तभी हम सब का और पूरे विश्व का कल्याण संभव होगा।
*जब भगवान श्रीराम क़े हाँथो हुआ रावण का अंत*
नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान मे हजारों की सांख्य मे श्रद्धालुओ की मौजदगी मे अहंकारी रावण को प्रभू श्री राम, माता जानकी व भ्राता लक्ष्मण और वीरों क़े वीर महवीर विक्रम बजरंगी भगवान श्रीराम क़े सच्चे सेवक बजरंगबली रथ पर सवार होकर,रावण क़े सामने पहुंचे और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रुप में बनाये गये विशालकाय .. अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया।भारती जन चेतना दशहरा उतस्व समिति क़े आयोजको नें बताया कि बुढार धनपुरी के मध्य स्थल पर होनें वाला इस ऐतिहासिक दशहरे की शुरुआत 13 वर्ष पूर्व की गई थी… शुरुआती दौर से इस दशहरें को लेकर स्थानीय जनों सहित तमाम ग्रामीण इलाकों के लोगों में भारी उत्साह देखा गया… और समूचे कोयलांचल का यह दशहरा कार्यक्रम अब भव्य रुप ले चुका है… आयोजन समिति के सदस्यों नें बताया कि आमजन के सहयोग से प्रतिवर्ष हमारी टीम कुछ विशेष और भव्य करनें के प्रयास करती है… ताकि हमारे क्षेत्रवासी महानगरों की तर्ज पर दशहरे का आनंद उठा सके।
कार्यक्रम उपरांत समिति द्वारा शानदार प्रस्तुति देनें वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार सहित शील्ड देते हुये सम्मानित व प्रोत्साहित किया
*ज़ब राजीव शर्मा ने किया सब का आभार व्यक्त*
नव चेतना दशहरा उतस्व समिति क़े युवा ऊर्जावन सरल सहज और बहुमुखी प्रतिभा क़े धनी राजीव शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैं आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सबसे पहले तो विजय दशमी की बधाई देता हूँ।आई हुई माताए बहने बच्चे बूढ़े नौजवान साथियो का भी हम अपनी कमेटी की ओर आभार व्यक्त करता हूँ। यह कार्यक्रम आप सब क़े सहयोग से ही सफल हों पाता है। हमारे बीच अटल संदेश क़े प्रधान संपादक व उनकी अर्जेवान टीम का भी मैं आभार व्यक्त करता हूँ. आपने अपना अमूल्य समय हमें प्रदान किया, साथ ही हम आभारी है जोगी एक्सप्रेस क़े प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार अतीक खान जी, थाना बुढ़ार प्रभारी व उनकी टीम, नगर पंचायत बुढ़ार, टेंट हाउस क़े संचालक, और लगतार 10 दिन तक माता रानी की पूजा करवाने वाले पुरोहित जी का भी मैं आभार व्यक्त करता हूँ।
*नव चेतना दशहरा उत्सव समिति मे इनकी रही सरहनीय भूमिका*
इनकी रही सरहनीय भूमिका भारतीय जन चेतना दशहरा उत्सव समिति धनपुरी /बुढ़ार वर्ष 2025 क़े बालमीत सिंह खानूजा,वरिष्ठ समाज सेवी पंडित अशोक चतुर्वेदी जी,
गरुप्रीत सिंह दुवा(रिक्की )मोहम्मद साबिर पार्सद,डॉ. पंकज पाण्डेय,शैलेन्द्र शराफ, चितरंजन सिंह, रोहित सिंह चंदेल, विकास सिंह चंदेल,राजीव शर्मा, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह पप्पू दादा, विकास अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, अमित जैन, डॉ. ए पी वर्मा, विकास सिन्हा, राजू सिंह, अशोक सिंह, छोटू सिंह, छोटे पटेल, राजू दादा, लीला राम जगवानी, सौरभ जैन, निकलांग, रामविचार गुप्ता, विक्की सिंह चंदेल,संदीप मिश्रा,अटल संदेश क़े प्रधान संपादक प्रदीप पाण्डेय, राजा चौधरी सह संपादक, मोहम्मद इरफ़ान खान,
ओमकार सिंह, दैनिक प्रदेश का गौरव व जोगी एक्सप्रेस क़े प्रधान संपादक अतीक खान जी व वरिष्ठ पत्रकारो की गरिमामाई उपस्थित मे संपन्न हुआ।