राजस्थान
पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने प्रतापगढ़ पहुंचकर पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन पर संवेदना व्यक्त कर, दी पुष्पांजलि

जयपुर, 30 सितम्बर। माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री संजय शर्मा मंगलवार को पूर्व मंत्री स्व नंदलाल मीणा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ग्राम अम्बा माता का खेड़ा स्थित उनके निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय नंदलाल मीणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय मंत्री के पुत्र एवं राज्य सरकार के राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा और परिवारजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।