आबकारी विभाग की कार्रवाई,45बल्क लीटर अवैध शराब एवं एक बाइक जब्त
आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही
आबकारी विभाग की कार्रवाई,45बल्क लीटर अवैध शराब एवं एक बाइक जब्त
बलौदाबाजार, 29 सितम्बर 2025/ आबकारी विभाग बलौदाबाजार द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 45.40 बल्क लीटर अवैध देशी एवं महुआ शराब व एक बाइक जब्त किया गया।
सोमवार को भाटापारा वृत्त ग्राम जेठानी थाना सुहेला में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी गंगा प्रसाद मनहरे पिता स्व. बुधुराम मनहरे ग्राम जेठानी थाना सुहेला के कब्जे से 5.40 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया। देशी मदिरा मसाला का बाजार मूल्य 3000 होना पाया। आबकारी वृत्त कसडोल मे आरोपी संजू गोंड पिता भरत सिंह गोंड साकिन बलौदा हसुआ डेरा (ग्राम भद्रा शनि मंदिर के पास थाना कसडोल) के दो पहिया वाहन बजाज प्लसर में परिवहन करते 25.00 ली. महुआ शराब जब्त किया गया। महुआ शराब का बाजार मूल्य 5000 रुपये होना पाया।
इसीप्रकार शनिवार को आबकारी वृत्त कसडोल में आरोपी विजय कुमार बंजारे पिता बंशीलाल साकिन धोराभट्ठा थाना कसडोल के कब्जे से 15.00 बल्क महुआ मदिरा जब्त किया गया। महुआ मदिरा का बाजार मूल्य 3000 रुपये होना पाया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2).59 क के तहत प्रकरण दर्ज एवं गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा मौजूद थे ।