Breaking Newsअर्जुनीआबकारी विभागछत्तीसगढ़बलौदाबाजारमध्यप्रदेशराज्य

प्रिंट मूल्य से अधिक रुपयों में जमकर हुई शराब की बिक्री।

प्रिंट मूल्य से अधिक रुपयों में जमकर हुई शराब की बिक्री।आबकारी विभाग के संज्ञान में होने के बावजूद कार्यवाही शून्य ?

विभाग के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल , विभाग मौन?

ग्राम रवान स्थित कंपोसिट शराब दुकान जिस पर आए दिन ओवररेट के मामले प्रकाश में आते है

बलौदाबाजार/ रवान। ग्राम रवान मुढ़ीपार स्थित कंपोसिट शराब दुकान में दीपावली त्यौहार के भीड़ का भरपूर फायदा उठाया गया। देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों में आबकारी विभाग व पुलिस अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत के चलते शराब दुकान सुपरवाइजर द्वारा शराब की बोतलों पर जमकर ओवर रेट राशि वसूली जा रही है। जिसके चलते आबकारी विभाग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं शराब दुकान पर ओवरेट शराब बिक्री को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। जिसकी जानकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग की ओर से ओवर रेट पर शराब बेचने वाले सुपरवाइजर एवं सुबह 10 बजे से पहले व शाम 10 बजे के बाद भी रात भर शराब बेचने वाले शराब दुकान के सुपरवाइजर के खिलाफ एक भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अधिक मूल्य पर शराब बिक्री की शिकायत के बावजूद पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया की टोल फ्री नंबर 14405 दिया गया है लेकिन उसमें कॉल ही नहीं लगता।

रवान का यह पहला मामला नही है यंहा के कुछ कतिपय जनप्रतिनिधियों के सह पर अवैध शराब व ओवररेट का गोरखधंधा बेख़ौब बिना किसी कार्यवाही के फल -फूल रहा है इतना ही नही समय -समय पर अखबरों में यह सुर्खियां बना रहता है लेकिन ऐसे अवैध कारोबारियों पर कार्यवाई को उजागर कर रहा है , ग्रामीणों ने जल्द इस पर नकेल कसने की मांग तेज की है।

Related Articles

Back to top button