छत्तीसगढ़

न्यू लाईफ के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व हृदय दिवस पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन

बैकुंठपुर – न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेषन सोयायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व हृदय दिवस पर जिला अस्पताल बैकुंठपुर में स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम डाॅन्ट मिस ए बीट जिसका अर्थ एक भी धड़कन न चुके है विश्व हृदय दिवस हर वर्ष 29 सितम्बर को मनाया जाता है, आज के दिन में हृदय रोग सिर्फ बुढ़ापे में ही नहीं बल्कि युवाओं को भी अपना शिकार बना रही हैं, जिससे बचने के लिए व्यक्ति को एक स्वस्थ दिनचर्या जीवन शैली अपनाने के साथ बुरी आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित करना है, जिसमें की बदलती खानपान की खराब आदतें और तनाव भरी जिंदगी के चलते आज ज्यादातर लोगों को दिल से जुड़े रोग की शिकायत होने लगी है। ऐसे में लोगों को दिल से जुड़े रोगी को दिल की सेहत का महत्व बताने और हार्ट हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल की भांति इस वर्ष भी 29 सितम्बर को हार्ट दिवस मनाया गया। जिसके लिए ‘‘न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य शिक्षा दिया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देशय लोगों को दिल की बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हे स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री पूनम सिंह के द्वारा प्राचार्य एवं संस्था प्रबंधन के मार्गदर्शन में किया गया।

Related Articles

Back to top button