भोपाल रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी ने फूड प्लाज़ा का किया शुभारंभ

भोपाल। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन पर आधुनिक फूड प्लाज़ा का शुभारंभ किया गया, जिसे एम/एस एक्सप्रेस फ़ूड सर्विसेज़ द्वारा विकसित किया गया है। एक विशेष पहल के तहत इसका उद्घाटन एक नन्हें यात्री के हाथों हुआ। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक, भोपाल तथा आईआरसीटीसी पश्चिम क्षेत्र, भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित रहे।
रेल मंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व तथा आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में आईआरसीटीसी निरंतर नई पहलें कर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ और उत्कृष्ट सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
152.25 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस फूड प्लाज़ा में लगभग 40 यात्रियों के लिए आरामदायक बैठक व्यवस्था है। आधुनिक साज-सज्जा के साथ यहाँ यात्रियों के लिए पारंपरिक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके यात्रा अनुभव को और अधिक सुखद बनाया जा सके।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी पश्चिम क्षेत्र, मुंबई के समूह महाप्रबंधक गौरव झा ने कहा, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शुरू किया गया यह फूड प्लाज़ा यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएँ प्रदान करेगा और उनके यात्रा अनुभव को समृद्ध बनाएगा। पारंपरिक नाश्ता और भोजन उपलब्ध होना इस सुविधा को विशिष्ट एवं यात्री-हितैषी बनाता है।