बिहार-झारखण्‍ड

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार, प्रस्तावित उन्नयन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके लिए जो भी आवश्यक प्रक्रियाएं हैं, वह जल्द से जल्द पूरी की जाय । उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के खुलने से यहां के खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। वे आज झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री सुदिव्य कुमार की उपस्थिति में खेल विभाग एवं सीसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, होटवार, रांची के प्रस्तावित उन्नयन ( Proposed Upgradation Of Mega Sports Complex ) को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने खेलगांव में अवस्थित सभी स्टेडियम के अद्यतन हालात की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सालों भर कोई ना कोई खेल प्रतियोगिता आयोजित होती रहती है। यहां खिलाड़ियों के नियमित प्रैक्टिस की भी व्यवस्था है। ऐसे में इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल हो, इसके लिए यहां स्थित स्टेडियमों में जो भी खामियां है, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। साथ ही खेल आयोजनों को लेकर जो भी जरूरी संसाधनों की जरूरत हो, उसे उपलब्ध कराया जाए।
इस बैठक में मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, सचिव श्री मनोज कुमार, सचिव श्री अरवा राजकमल, खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियन्ता प्रमुख श्री संजय कुजूर, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के महाप्रबंधक श्री अविनाश कुमार दीपक, सीसीएल के सीएमडी श्री एनके सिंह, निदेशक (एचआर ) श्री एचएन मिश्रा, जेएसएसपीएस के सीईओ श्री एनके झा और मास एंड वॉइड एजेंसी के ग्रुप हेड श्री प्रणव कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button