विद्यानगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई जयंती
विद्यानगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाते जनप्रतिनिधि अर्जुनी। ग्राम पंचायत अर्जुनी में 25 सितंबर को विद्यानगर स्थित अटल चबूतरा में ग्राम पंचायत अर्जुनी के जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर तिलक लगाया गया। साथ ही मां दुर्गा की आरती में शामिल हुए इस अवसर में जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि डोमन वर्मा जिला पंचायत सभापति ईशान वैष्णव, विष्णु साहू उपसरपंच एवं महामंत्री भाजपा ग्रामीण मंडल बलौदा बाजार, जवाहरलाल वर्मा, डमरूधर वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, चिंतामणि साहू ,उर्मिला वर्मा भाजपा नेत्री, चित्ररेखा साहू ,हरिशंकर यदु ,मिथलेश वर्मा ,गंगा प्रसाद यदु सेवानिवृत्त शिक्षक व पंच प्रतिनिधि चित्रलेखा यदु पंच विद्यानगर प्रेम साहू पंच , रामचरण साहू, जीवन साहू, संजय रजक सहित विद्यानगर के वार्ड वासी उपस्थित रहे।