राजस्‍थान

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन अनुसार राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IFTM टॉप रेसा ट्रैवल मार्ट (पेरिस) में राजस्थान पवेलियन का हुआ उद्घाटन

जयपुर, 23 सितंबर। फ्रांस के पेरिस शहर में मंगलवार 23 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक आयोजित हो रहे IFTM टॉप रेसा ट्रैवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन विभाग भी भाग ले रहा है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में राजस्थान राज्य के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से IFTM टॉप रेसा ट्रैवल मार्ट (पेरिस) में भाग लिया जाकर, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री राजेश कुमार यादव द्वारा राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर निजी क्षेत्र के उद्यमी, फ्रांसीसी मीडिया और अन्य आमंत्रित जन उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव पर्यटन श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि राजस्थान पवेलियन में स्थानीय टूर ऑपरेटरों, मीडिया, प्रभावशाली लोगों, ब्लॉगर्स आदि के लिए एक रोड शो होगा और फ्रांस में भारतीय दूतावास द्वारा एक और रोड शो की योजना बनाई जा रही है। राजस्थान हर साल बड़ी संख्या में फ्रांसीसी पर्यटकों का स्वागत करता है। इस भागीदारी का उद्देश्य राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Back to top button