छत्तीसगढ़

आगामी शैक्षणिक सत्र से न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग नवीन भवन में होगा संचालित

बैकुंठपुर।कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में न्यू लाइफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अपने नवीन भवन में संचालित किया जायेगा। जिसकी तैयारी पूर्ण होने जा रही है। यही कारण है कि सरगुजा संभाग में अपने शिक्षा दिक्षा के कारण अपनी अलग पहचान रखने वाले संस्थान न्यू लाईफ नर्सिंग पर संभाग सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और मध्य प्रदेश से भी छात्र अध्ययन, अध्यापन और प्रशिक्षण के लिए आते हैं।

न्यू लाइफ संस्थान के द्धारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बैकुंठपुर में 2015 से न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग संचालन प्रारम्भ किया गया था। संस्था ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली के नियमानुसार नर्सिंग कॉलेज हेतु स्वयं का भवन अनिवार्य है यही कारण है कि आईएनसी के मापदंडों अनुसार शैक्षणिक एवं छात्रावास भवन का निर्माण न्यू लाइफ संस्था के द्वारा विगत वर्ष से कराया जा रहा है।

न्यू लाइफ नर्सिंग संस्थान का नवीन भवन बैकुंठपुर शहर से 3 किलो मीटर की दूरी पर पोड़ी बचरा मुख्य मार्ग में स्थित केनापारा में भवन निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है। वर्तमान में न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम हेतु छत्तीसगढ़ शासन आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ नर्सेस काउंसिल एवं इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली से 60 सीट हेतु स्वीकृति प्राप्त है। न्यू लाइफ नर्सिंग संस्थान में आगामी सत्र से एमएससी नर्सिंग के विभिन्न विषयों में 25 सीट एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 30 सीट पाठ्यक्रमों का संचालन होगा ।

संस्था ने बताया कि न्यू लाइफ नर्सिंग संस्थान का नवीन भवन चार मंजिला होगा । नवीन भवन में शैक्षणिक भवन अंतर्गत क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी फैकल्टी रूम के साथ-साथ आईएनसी के मापदंडो के अनुसार समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जयेगी। न्यू लाइफ नर्सिंग संस्थान के नवीन भवन में स्थानांतरण होने पर संस्था में प्रशिक्षण लेने वाले एवं आगामी सत्रों से प्रवेश लेने वाले नर्सिंग के विद्यार्थियों को आईएनसी के मापदंड के अनुसार समस्त सुविधा उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button